Sports

मुंबई: मुंबई की जेमिमा रोड्रिगेज महज 17 वर्ष की हैं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने के बाद उनकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर लगी हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम के रवाना होने से पहले जेमिमा ने कहा, ‘‘मैं सचमुच दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयार हूं। भारतीय टीम के साथ मेरा यह पहला दौरा होगा। ’’ 

जेमिमा घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी ने मेरा काफी सहयोग किया और सभी ने मुझे ऐसा कभी नहीं महसूस करने दिया कि मैं नई खिलाड़ी हूं या फिर टीम में सबसे युवा खिलाड़ी हूं। मैं सभी के साथ अच्छी तरह घुलमिल गई हूं। मैं थोड़ी नर्वस भी हूं और थोड़ी रोमांचित भी। ’’
PunjabKesari
सचिन ने दिए टिप्स
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले महिला क्रिकेट टीम से बात की थी। जेमिमा का कहना है कि तेंदुलकर ने टीम के सदस्यों से बात कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। जेमिमा ने कहा, ‘‘सचिन सर से मिलना हम सभी के लिए बेहतरीन क्षण था। वह बेहतरीन खिलाड़ी तो हैं हीं, लेकिन साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने हम सभी से बात की और हमें टिप्स दिए। हम सभी को उन्होंने सहज महसूस कराया और हमारे सवालों के जवाब दिए। ’’ 

भारतीय टीम पांच फरवरी से किम्बरले में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी, जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जो 13 फरवरी से शुरू होगी।