Sports

नई दिल्लीः लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे 150 KM/H की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज वरूण आरोन अगामी सत्र में इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशर के लिए खेलेंगे। राष्ट्रीय टीम के लिए नौ टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय खेलने वाले आरोन अंतिम बार 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम में शामिल थे। वह इससे पहले डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।       

लीसेस्टरशर टीम के मुख्य कोच पॉल निक्सन ने कहा, ‘‘आरोन शानदार खिलाड़ी है और उनका कौशल इंग्लैंड के हालात में शुरूआती सत्र के लिए उपयुक्त है। हमें काउंटी चैम्पियनशिप और रॉयल लंदन एकदिवसीय कप के लिए उनकी सेवाएं मिलने की खुशी है।’’  
PunjabKesari

अब्बास की जगह शामिल हुए आरोन
आरोन को टीम में पाकिस्तान के मुहम्मद अब्बास की जगह शामिल किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के कारण अनुपस्थित होंगे। वहीं एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल खान चोटिल हो गए हैं। वह 20 जून तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे। इस मौके पर आरोन ने कहा, ‘‘ मैं सत्र के शुरूआती मैचों के लिए फॉक्सेस (लीसेस्टरशर) से मिले मौके का लुत्फ उठा रहा हूं। काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।’’