पृथ्वी शा के प्रदर्शन से हैरान हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Oct, 2017 09:11 PM

trent bolt speak on performance of prithvi shaw

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का भविष्य उज्जवल है। पृथ्वी ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से आज 66 रन की पारी खेली जिससे टीम ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड...

मुंबईः न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का भविष्य उज्जवल है। पृथ्वी ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से आज 66 रन की पारी खेली जिससे टीम ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 30 रन से हराया। बोल्ट ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने सुना कि वह 17 साल का है, मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ। वह काफी अच्छा खेला। मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी स्विंग हो रही थी और ऐसा नहीं लगा कि वह इससे परेशान है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘वह संभवत: उन कई खिलाडिय़ों में शामिल है जिनका भविष्य उज्जवल है, अगर सभी चीजें सही रही तो। लेकिन पहली बार देखकर उससे काफी प्रभावित हूं।’’  

जीत दर्ज ना कर पाना निराशाजनक
मैच में पांच विकेट चटकाने वाले बोल्ट ने कहा कि मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाना निराशाजनक है। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यहां के हालात से दोबारा सामंजस्य बैठाना संतोषजनक है। आज दोपहर बाद काफी ज्यादा गर्मी नहीं थी लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाना निराशाजनक है।’’ बोल्ट ने कहा कि पारी की शुरुआत में विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप पहले पावर प्ले में दो या तीन विकेट हासिल कर लेते हो तो इससे विरोधी टीम पर दबाव डाला जा सकता है और मैच में दबदबा बनाया जा सकता है। लेकिन वे अच्छा खेले।’’

हमारे लिए बड़ी चुनाैती
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हुए गलती की गुंजाइश काफी कम होती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि काफी अच्छी फार्म में चल रही टीम को हराकर उलटफेर करें। आपको हमेशा सटीक होना होगा, गलती की गुंजाइश काफी कम है। बल्लेबाज काफी प्रतिभावान हैं, वे बाउंड्री लगाना पसंद करते हैं और वे आपकी सर्वश्रेष्ठ गेंदों पर भी बाउंड्री लगाने में सक्षम हैं। इसलिए सटीकता होनी चाहिए।’’  
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!