Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर सुनिल गावस्कर ने आज ही के दिन अपने टेस्ट करियर के 10 हजार रन पूरे किए थे। बता दें कि गावस्कर ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जो 1987 में 10 हजारी बने थे। 68 वर्षीय मौजूदा समय में क्रिकेट की कमेंट्री करते दिखाई देते हैं। आज भी टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर को याद किया जाता है। उन्होंने अपने 125 टेेस्ट मैचों में 51.12 की ऐवरेज से 10122 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हुए हैं। 6 मार्च 1971 को गावस्कर ने अपना टेस्ट डैब्यू वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया और आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 13 मार्च 1987 को खेला था। टेस्ट मैचों में उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर 236 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए हैं। आईए नजर डालते हैं गावस्कर के रिकाॅर्डों के उपर- 
PunjabKesari
- टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं सुनील गावस्कर
- सचिन से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक का रिकाॅर्ड गावस्कर के नाम है
- अपने डैब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकाॅर्ड भी इन्हीं के नाम है
- किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी सुनील गावस्कर के नाम है, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे
- वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन और शतक भी सुनील गावस्कर ने लगाए हैं,(2749) रन और (13) शतक 
- दो जगहों पर लगातार 4 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं सुनील गावस्कर 
- सुनील गावस्कर ने 18 खिलाड़ियो के साथ 58 शतकीय साझेदारिया की हैं
- टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले पहले भारतीय फिल्डर बने
- उन्होंने 1975 से लेकर 1978 तक भारत की कप्तानी की, जिसमें पाकिस्तान पर 2-0 की जीत भी शामिल है
- 1980 में इन्हें विसडन क्रिकेटर आॅफ दि ईय़र घोषित किया गया