Sports

लंदनः इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शनिवार को अपने क्रिकेट करियर को पूरी तरह अलविदा कह दिया। 37 वर्षीय पीटरसन ने सोशल मीडिया पर लगातार संदेश डाल कर क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी। 2008-09 में थोड़े समय के लिए इंग्लैंड की कप्तानी संभालने वाले पीटरसन को 2014 में कह दिया गया था कि वह अब राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।  पीटरसन ने इसके बाद अपना अधिकतर समय दुनिया भर में विभिन्न क्लब टीमों की तरफ से खेलते हुए गुजारा। 

ट्विटर के जरिए दी जानकारी
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे पीटरसन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने गुरूवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ अपने आखिरी मैच में मात्र सात रन बनाये थे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने 36.5 लाख फॉलोवर्स को ट्वीट कर कहा, ''क्रिकेट को अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मुझे बताया गया कि मैंने अपने प्रोफेशनल करियर में 30 हजार से ज्यादा रन बनाए जिसमें 152 अर्धशतक और 68 शतक शामिल हैं। अब यहां से आगे बढऩे का समय आ गया है।''  

ऐसा रहा क्रिकेट करियर
पीटरसन ने 2005 में लॉड्र्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पदार्पण करने के बाद इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट खेले और 47.28 के औसत 8181 रन बनाये जिसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 136 वनडे में नौ शतकों और 25 अर्धशतकों की मदद से लगभग 4500 रन बनाये। पीटरसन ने 37 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले। पीटरसन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीमों की तरफ से भी खेले थे।