Sports

नई दिल्लीः IPL का धूमधड़ाका देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिर से मैदान में चौकों छक्कों की बरसात होगी। अगर बात की जाए IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज की तो वो हैं भारतीय टीम के गौतम गंभीर। गंभीर ने आईपीएल के सभी 10 सीजन खेेले हैं, जिस दाैरान उन्होंने 483 चाैके लगाए हैं। उन्होंने 2008 से लेकर 2010 तक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेले हैं जिस दाैरान उन्होंने 132 चौकों की बरसात की है। उसके बाद कोलकता नाइट राइडर्स की टीम ने साल 2011 में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। गंभीर ने 2011-17 तक 351 चौके लगाए हैं। आज हम आपको गंभीर के अलावा 4 ऐसे बल्लेबाजों के नाम भी बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा चाैके लगाएं हैं। काैन हैं वो बल्लेबाज आइए जानें- 

सुरेश रैना
इस मामले में सुरेश रैना दूसरे स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 402 चौके लगाए हैं। रैना ने 2008 से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेले, जिस दौरान उन्होंने 132 पारियों में 321 चौके लगाए हैं। फिर रैना गुजरात लायन्स की टीम में आ गए। रैना ने 2016-17 के आईपीएल के सीजन में 81 चौके ठोके हैें।  
PunjabKesari

शिखर धवन 
शिखर धवन हैं तीसरे बल्लेबाज जिन्होंने अपने आईपीएल के करियर में 401 चौके लगाए हैं। धवन ने साल 2008 से लेकर 2017 तक सनराइस हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस रिकाॅर्ड को अपने नाम किया है। 
PunjabKesari

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर हैं चौथे बल्लेबाज जिन्होनें अपने आईपीएल की शुरुआत 2009 में की थी। वार्नर ने साल 2009 से लेकर 2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर 146 चौके लगाए। फिर वार्नर ने साल 2014-17 में सनराइस हैदराबाद की ओर खेल कर 255 चौके लगाए। इस तरह वार्नर ने कुल 401 चौके बरसाए हैं। 
PunjabKesari

विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली इस मामले में पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 382 चौकों की बरसात की है। कोहली ने साल 2008 से लेकर 2017 तक 149 मैच खेले हैं।

PunjabKesari