Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने टीम इंडिया को बांग्लादेश को हराकर निदहास ट्रॉफी जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से घरेलू क्रिकेट की ताकत निखर कर सामने आयी है। भारत ने इस सीरीज में कई सीनियर खिलाडिय़ों को विश्राम देते हुए नए खिलाडिय़ों को आजमाया था और अधिकतर नए खिलाडिय़ों ने खुद को साबित किया। 

ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर आठ विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज बने। खन्ना ने टीम को बधाई देते हुए कहा, इस शानदार जीत पर पूरी टीम को बधाई। इस जीत ने घरेलू क्रिकेट की ताकत दिखाई है। मैं टीम के हर खिलाड़ी को इस कामयाबी के लिए बधाई देता हूं। इससे पता चलता है कि बीसीसीआई में शामिल हर व्यक्ति कितनी कड़ी मेहनत करता है।

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष खन्ना ने विजयी छक्का मारने वाले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की जमकर सराहना करते हुए कहा, क्या पारी खेली। इतने दबाव में यह वाकई बेहतरीन पारी थी। यह युवा खिलाडिय़ों की टीम थी और युवा खिलाडिय़ों ने इस दौरे में शानदार प्रदर्शन किया।