इन पांच बल्लेबाजों के नाम है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jul, 2017 06:10 PM

the name of these five batsmen is the record of most sixes in test cricket

अगर क्रिकेट मैदान में कोई बल्लेबाज चौकों -छक्कों की झड़ी ना लगाए तो मैच देखने का मजा नहीं आता। आज कल लोग भी उन्हीं खिला...

नई दिल्ली: अगर क्रिकेट मैदान में कोई बल्लेबाज चौकों-छक्कों की झड़ी ना लगाए तो मैच देखने का मजा नहीं आता। आज कल लोग भी उन्हीं खिलाडिय़ों की बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं जो बड़े शॉट्स के साथ तेज पारी खेलते हों। वनडे, टी20 और आईपीएल में तो खिलाड़ी दनादन छक्के लगाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि खिलाड़ी छक्के लगाएं। आज हम आपको उन खिलाडिय़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ’यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

1.ब्रैंडन मैकलम 
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में से पहले स्थान पर हैं। मैकलम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण क्रिकेट जगत में मशहूर हैं। 101 मैचों में उन्होंने 38.64 की औसत से 6453 रन बनाए हैं। इसमें 12 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। ब्रैंडन मैकलम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 107 छक्के लगाए हैं। 
PunjabKesari
2.एडम गिलक्रिस्ट
आस्ट्रेलिया के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार रहे गिलक्रिस्ट का जलवा टेस्ट क्रिकेट में भी देखने को मिला। उन्होंने 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के लगाए हैं। 47.60 की औसत से उन्होंने 5570 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर रहा 204 रन नाबाद। उन्होंने टेस्ट करियर में 17 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं।
PunjabKesari
3.क्रिस गेल 
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अगर लय में हों, तो क्या कर सकते हैं यह सभी जानते हैं। गेल मौजूदा दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। 2000-14 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले गेल ने 103 मैचों में 98 छक्के जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 333 रन है। गेल के नाम 7214 रन, 15 शतक और 37 अर्धशतक हैं।
PunjabKesari
4.जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। कैलिस  ने 166 टेस्ट मैच खेले और 13289 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 97 छक्के निकले। उन्होने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के बाद सबसे ज्यादा 45 शतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 224 रन है।
PunjabKesari
5.वीरेंद्र सहवाग 
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सहवाग इंडिया टीम के महान बल्लेबाज थे। उन्होने 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं। सहवाग का सर्वाधिक स्कोर 319 रन है। सहवाग ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 91 छक्के लगाए हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!