सदमे में क्रिकेट जगत, टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाली इस महिला क्रिकेटर की कैंसर से माैत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Sep, 2017 06:06 PM

test record holder and world cup winner jan brittin dies

महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली और इंग्लैंड की 1993 की विश्व कप विजेता टीम की सदस्य जैन ब्रिटि...

लंदनः  महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली और इंग्लैंड की 1993 की विश्व कप विजेता टीम की सदस्य जैन ब्रिटिन की कैंसर के कारण माैत हो गई। वह 58 साल की थी। ब्रिटिन ने 1979 से 1998 के बीच 27 टेस्ट मैचों में 49.61 की औसत से 1935 रन बनाये जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं। 
PunjabKesari
महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकार्ड भी ब्रिटिन के नाम पर ही है। इसके अलावा उन्होंने 63 वनडे भी खेले जिसमें पांच शतकों की मदद से 2121 रन बनाये। इंग्लैंड ने 1993 में जब लाड्र्स में खेले गये फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था तो ब्रिटिन ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाये थे। 
PunjabKesari
टेस्ट क्रिकेट में ब्रिटिन का सर्वाधिक स्कोर 167 रन है जो उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में हैरोगेट में खेली थी। इस मैच में उन्होंने चार्लोट एडवड्र्स के साथ पारी का आगाज किया था जिन्होंने उन्हें अपना आदर्श बताया। 

CRICKET की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Facebook आैर Twitter पर फोलो करें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!