Sports

नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन सौम्यजीत घोष ने उनके खिलाफ लगाए गये बलात्कार के आरोपों का आज खंडन किया और कहा कि आरोप लगाने वाली लड़की उनके रिश्ते खत्म होने के बाद अब उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। घोष पर 18 वर्षीय महिला ने आरोप लगाए हैं जिसके बाद इस खिलाड़ी का राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस टीम से बाहर होना तय है।           

जब से रिश्ता तोड़ा ब्लैकमेल किया जा रहा
घोष ने कहा, ‘‘ वह जो कुछ भी कह रही है वह झूठ है क्योंकि मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया। हम साथ में थे लेकिन मैं अपने करियर पर ध्यान देना चाहता था और इसलिए मैंने उससे कहा कि साथ में रहना बहुत मुश्किल है।’’ उनके खिलाफ बरासात महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह पैडलर अभी जर्मनी में अभ्यास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह लड़की पैसे के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और आरोप उनके करियर को बर्बाद करने की साजिश है। घोष ने कहा, ‘‘ जब मैंने उससे रिश्ता तोड़ा तो उसने मुझे, मेरे परिजनों और मेरे दोस्तों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पिछले डेढ़ साल से वह हमने धमकी देने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मुझे लगता है कि मेरे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना से ठीक पहले यह सब पूरी योजना से किया गया। वह ऐसा मेरा करियर बर्बाद करने के लिए कर रही है।’’           

लड़की की मां न घोष को दी थी जमीन
घोष ने कहा कि जब वे साथ में थे तब उनके लड़की के घरवालों से अच्छे संबंध थे और जब उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला था तब उसकी मां भी उनके साथ थी। उन्होंने कहा, ‘‘ उसकी मां ने कोलकाता के बाहरी इलाके में मुझे जमीन भी दी है। यह जमीन मेरे और उसके( लड़की) नाम पर है। मैंने उसके पिता के उपचार के लिए पैसा भी दिया था। मैंने अपने क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रूपए दिए थे और मेरे पास इसके साबित करने के लिए बिल भी हैं।’’ भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने घोषणा की है कि वह इस पैडलर को निलंबित कर सकता है। इस संबंध में घोष ने कहा, ‘‘ मुझे मेरे निलंबन के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। मुझे भारतीय टेबल टेनिस महासंघ से बात करनी होगी।’’