Sports

कोलंबोः निदाहस टी20 ट्राॅफी के पांचवे मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। रैना ने 5 चाैके आैर 2 छक्कों की बदाैलत 30 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रनों के मामले में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। 

जयवर्धने को छोड़ा पीछे
रनों के मामले में रैना ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। जयवर्धने ने 55 टी20 मैचों में 1493 रन बना थे, वहीं रैना 72 मैचों में 29.39 की आैसत से 1499 बना चुके हैं। इसके अलावा रैना विंडीज के मार्लोन सैमुअल्स(1469), आॅस्ट्रेलिया के शेन वाॅटसन(1462) से भी आगे निकल गए हैं। 
PunjabKesari
छक्कों के मामले में भी आगे
रैना ने छ्क्कों के मामले में भी आॅस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज एरोन फिंच आैर ग्लैन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 54-54 छक्के लगाए हैं। वहीं रैना ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 2 छक्के लगाकर इनकी बराबरी कर ली। अब रैना के हाथों फिंच आैर मैक्सवेल का छक्कों के मामले में पिछड़ना पक्का है।