Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका के साथ निदाहास ट्राॅफी का चौथा मैच खेल रही है। बता दें कि रैना ने इस मैच में 27 रनों की पारी खेल कर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रैना टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले धोनी इस रिकाॅर्ड में तीसरे नंबर पर थे। रैना ने भारत के लिए 71 मैच खेले जिसमें उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाकर 1,452 रन बनाए हैं। 
PunjabKesari
इस रिकाॅर्ड में सबसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, उन्होंने 57 मैचों में 1,983 रन बनाए। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं उन्होंने 77 मैचों में 1,707 रन बनाए हैं। धोनी ने 89 टी20 अंतर्रष्ट्रीय मैचों में कुल 1,444 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में श्रीलंका के खिलाफ हो रहे मैच में सुरेश रैना ने दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 15 गेंदों पर 27 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे रैना ने पिछली 6 टी20 पारियों में कुल 142 रन बनाए हैं।