Sports

मडगांव: म्यामां के कोच गर्ड जेसे सुनील छेत्री से इतने प्रभावित हैं कि वह भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान को अपने देश के पासपोर्ट की पेशकश करने की इच्छा रखते हैं।  दोनों टीमों के बीच 2019 एएफसी एशिया कप क्वालीफायर्स के पहले चरण के मैच में छेत्री के गोल के संदर्भ में जर्मनी के इस कोच ने भारतीय कप्तान को ‘सबसे खतरनाक खिलाड़ी’ करार दिया।

जेसे ने कहा, ‘‘भारतीय कप्तान काफी धैर्यवान हैं और वह सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। हमें काउंटर अटैक से निपटना होगा और जब वह मूव में शामिल हो तो रक्षा पंक्ति को सतर्क रहना होगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे म्यामां का पासपोर्ट देने को तैयार हूं।’’  उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के बाद छेत्री के मुलाकात के दौरान भी इस पंक्ति को दोहराया।  एशिया कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम कल यहां म्यामां क दूसरे चरण के मुकाबले में अपना अजेय अभियान बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।