Sports

नई दिल्ली: श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ रंगना हैराथ दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पीठ में दर्द के चलते टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर लेग स्पिन गेंदबाज़ जैफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, हेराथ की जगह श्रीलंका की पहली पसंद बाएं हाथ के स्पिनर मालिंदा पुष्पकुमार थे लेकिन वह फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे।

PunjabKesari

टेस्ट डेब्यू
वेंडरसे अगर प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे हालांकि वह इससे पहले श्रीलंका के लिए 11 वनडे और सात टी-20 मैच खेल चुके हैं। उनका वनडे में 43 का औसत है लेकिन उनके पास इकोनोमी रेट 5.74 है हालांकि ये टी-20 फार्मेट में 7.37 पर पहुंच जाता है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) के मुख्य चयनकर्ता ग्रेम लैबरोई ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच से पहले रंगना हेराथ फिट हो जाएंगे, लेकिन उनसे और फीज़ियो से बात करने के बाद हमें लगता है कि उन्हें वापस लौट जाना चाहिए।"