बंगलादेश को 200 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Oct, 2017 07:13 PM

south africa 3 0 to clean sweep by defeating bangladesh by 200 runs

अपने शीर्षक्रम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों के घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में बंगलादेश को 200 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप कर ली। दक्षिण अफ्रीका...

लंदन: अपने शीर्षक्रम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों के घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में बंगलादेश को 200 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (91), विकेटकीपर बल्लेबाज किविंटन डी कॉक (73) और वनडे में अपना पदार्पण कर रहे एदेन मार्करम (66) के पहले अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर बंगलादेश को 40.4 ओवर में 169 रन पर लुढ़काकर 200 रन से मैच जीत लिया।

डु प्लेसिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले मात्र 67 गेंदों में 91 रन की विस्फोटक पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। डी कॉक ने 68 गेंदों पर 73 रन में नौ चौके और एक छक्का उड़ाया। अपना पहला वनडे खेल रहे मार्करम ने 60 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 66 रन बनाए। ओपनर टेम्बा बावुमा ने 47 गेंदों पर पांच चौकों मदद से 48 और फरहान बेहारदिन ने 24 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से नाबाद 33 रन बनाए। बंगलादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने 59 रन पर दो विकेट, तस्कीन अहमद ने 66 रन पर दो विकेट और रुबेल हसन को 75 रन पर एक विकेट हासिल हुआ। 

370 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की पूरी टीम 169 रन पर ढेर हो गई। आलराउंडर शाकिब अल हसन 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 63 रन बनाकर टीम के सर्वाेच्च स्कोरर रहे।   इसके अलावा सख्बीर रहमान ने 49 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 39 रन का योगदान रहा। बंगलादेश के सात बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू सके। मेहदी हसन मिराज ने 38 गेंदों पर एक चौके के सहारे 15 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेन पीटरसन ने 44 रन पर तीन विकेट, लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 27 रन पर दो विकेट, एदेन मार्करम ने 18 रन पर दो विकेट लिए। इसके अलावा केगिसो रबादा, विलेम मल्डर एंदिले फेहलुकयो को एक-एक विकेट मिला। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!