Sports

नई दिल्ली : एशेज सीरिज के तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सिर्फ अपनी टीम को इंगलैंड के खिलाफ मजबूती दी बल्कि उन्होंने एक ही दिन में 8 रिकॉर्ड भी बनाए। स्मिथ की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस स्थिति में पहुंच गया है जहां से वह इंगलैंड से पांच टेस्ट मैच की सीरिज में 3-0 से आगे आ सकते हैं। पढ़ें- स्मिथ के एक दिन में बनाए गए रिकॉर्ड

1. एशेज में स्मिथ ने 2 दोहरे शतक लगाए हैं। सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड डोनल्ड ब्रैडमैन 8 के नाम है।
2. 62.89 की औसत से स्मिथ सबसे ज्यादा औसत के मामले में डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंंबर पर आ गए हैं।
3. स्थिम के बनाए 229 रन वाका स्टेडियम में बनाया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। (बतौर ऑस्ट्रेलियन कप्तान भी)
4. चार साल लगातार टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं स्मिथ। केवल हेडन (5 बार) ही उनसे आगे हैं।
5. 1106 रन बना चुके हैं स्मिथ इस साल टेस्ट क्रिकेट में। केवल चेतेश्वर पुजारा 1140 ही आगे। 
6. अर्धशतक से ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ का रिकॉर्ड 22 शतक, 21 अर्धशतक का हो चुका है। सबसे ऊपर यूनिस खान है जिन्होंने 34 शतक, 33 अर्धशतक लगाए हैं।
7. 108 पारियों में 22वें शतक तक पहुंचे स्मिथ। उनसे सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड सुनील गवास्कर (101 पारियां) और डॉन ब्रैडमैन (58 पारियां) के नाम है।
8. 14 शतक 51वीं पारी में बतौर कप्तान लगाए। केवल ब्रैडमैन (37) और जयवर्धने (50) ही आगे।

मिशेल मार्श ने भी बनाया रिकॉर्ड
PunjabKesari
-लोकल ब्वॉय मिशैल मार्श ने 179 रन बनाए। उन्होंने अपने पिता मिशेल रोज मार्श का सर्वोत्तम 138 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
-ऐसा पहली बार है जब दोनों टीमों की ओर से पांचवें विकेट के लिए 200 से ज्यादा पार्टनरशिप की गई।