Sports

कोलकाता: श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 16 नवंबर से शुरु होने वाले पहले क्रिकेेट टेस्ट के लिए जमकर बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय मैच के पहले दिन शनिवार को छह विकेट पर 411 रन ठोक डाले हैं। जहां श्रीलंका के बल्लेबाजी का इतने अच्छे फार्म में होना उनकी टीम का मनोबल बढ़ाएगा तो वहीं भारत के लिए यह चिंता की बात है।

PunjabKesari   

चार बल्लेबाजों ने बनाए अर्धशतक
बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस मैदान में पहले बल्लेबाजी मिलने का पूरा फायदा उठाते हुए मेजबान टीम की अनुभवहीन गेंदबाजी की जमकर धुनाई की। श्रीलंका के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके और उसके तीन बल्लेबाज रिटायर भी हुए। ओपनरस सदीरा समरविक्रमा (74) और दिमुथ करूणारत्ने (50) के अलावा विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (नाबाद 73) और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (54) ने भी अर्धशतक बनाए हैं।