Sports

नई दिल्ली: भारत के वरिष्ठ शीतकालीन ओलंपियन शिवा केशवन ने जर्मनी के एल्टेनबर्ग में आज एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।  गत विजेता और स्पर्धा में भाग ले रहे इकलौते भारतीय केशवन ने 55.60 सेकेन्ड के समय के साथ आपने खिताब का बचाव किया। तकनीकी कारणों से एशियाई ल्यूज चैम्पियनशिप का आयोजन जर्मनी में किया गया।   

उतार-चढ़ाव से भरे मैच में केशवन ने धीमी शुरूआत की लेकिन दूसरे कार्नर के बाद बढ़त बनाने में कामयाब रहे। मुश्किल माने जाने वाले कर्व 11-12 के पास केशवन ने अपना नियंत्रण खोया लेकिन तुरंत वापसी कर बढ़त को बरकरार रखा।  पिछले साल के रजत पदक विजेता कोरिया के किम डोंगहयेऑन इसी जगह नियंत्रण खोकर चोटिल हो गये। हालांकि उन्हें मामूली चोट लगी।  

ताइवान के लियान ते-अन (56.12) दूसरे और कोरिया के किम डोंग क्यू (56.50) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।   केशवन दक्षिण कोरिया में अगले साल होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में रिकार्ड छठी बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।