शेरॉन, यशस्विनी ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Nov, 2017 02:24 PM

sheoran  yashaswini win top prizes at shooting meet

भारत के उभरते हुए निशानेबाज अखिल शेरॉन और जूनियर विश्व चैम्पियन यशस्विनी सिंह देसवाल यहां तीसरी अखिल भारतीय दिग्विजय सिंह मेमोरियल एयर राइफल एवं एयर पिस्टल चैम्पयनिशप में विजेता रहे। यह प्रतियोगिता बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल ने उत्तर प्रदेश राज्य...

नोएडाः भारत के उभरते हुए निशानेबाज अखिल शेरॉन और जूनियर विश्व चैम्पियन यशस्विनी सिंह देसवाल यहां तीसरी अखिल भारतीय दिग्विजय सिंह मेमोरियल एयर राइफल एवं एयर पिस्टल चैम्पयनिशप में विजेता रहे। यह प्रतियोगिता बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल ने उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के साथ मिलकर 11 से 14 नवंबर तक आयोजित कराई। 

पूरे देश से 300 से ज्यादा प्रतिभागियों में इसमें शिरकत की। चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओं को 50,000 रूपये, रजत पदकधारियों को 30,000 रूपये और कांस्य पदक विजेताओं को 20,000 रूपये की नकद राशि मिली। ओलंपिक पदकधारी गगन नारंग ने चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया।  

नारंग ने हाल में ब्रिसबेन में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था, उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लग रहा है कि निशानेबाजी इस देश में पैर पसार रही है और स्कूल धीरे धीरे इस खेल को अपना रहे हैं। स्कूलों से ही कल के ओलंपिक चैम्पियन निकलेंगे।’’  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!