Sports

नई दिल्लीः पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों में घिरे मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई को मामले की जल्द से जल्द जांच करने को कहा है। शमी ने बीसीसीआई से कहा कि वह उनके उपर लगे आरोप की जल्द ही पूछताछ करें ताकि वे आईपीएल के 11वें सीजन के लिए प्रैक्टिस शुरू कर सके। 

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया था कि हैंडबुक में क्रिकेटरों के लिए आचार संहिता है जो वित्तीय लेनदेन से संबंधित है। एसीयू (एंटी करप्शन यूनिट) सिर्फ मोहम्मद भाई और अलिश्बा से शमी के कथित लेनदेन की जांच कर रहा है। अगर उन्हें इन आरोपों से क्लीन चिट मिल जाती है तो तुरंत केंद्रीय करार में उनकी वापसी होगी। इसका मतलब यह है कि अगर पत्नी हसीन जहां द्वारा शमी पर लगाए हुए आरोप झूठे साबित होते हैं तो वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से मैदान पर खेलते हुए दिखेंगे। 

शमी ने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरे मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी हो ताकि सच सबके सामने आए। उन्होंने फिर दोहराया कि अलिश्बा उनकी लाखों फैंस में से एक है। उसके मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।