Sports

नई दिल्लीः बांग्लादेश क्रिकेट टीम के शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीनों फाॅरमेट के नंबर- 1 आॅलराउंडर बन गए हैं। वह अब टेस्ट रैंकिंग में 437 रेटिंग के साथ, वनडे रैंकिंग में 359 रेटिंग आैर टी20 में 353 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। 

शाकिब ने हाल ही में संपन्न हुई त्रिकोणिय सीरीज के 4 मैचों में 155 रन बनाए। इनके अलावा 9 विकेट भी हासिल किए थे, जिनकी बदाैलत बांग्लादेश फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उन्हें श्रीलंका के हाथों 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। शाकिब बांग्लादेश टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जिनकी बदाैलत यह टीम आज बड़ी टीमों को टक्कर देने में माद्दा रखती हैं।
PunjabKesari
शाकिब का बल्लेबाजी करियर
उन्होंने 18 मई, 2007 को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर डेब्यू किया था। शाकिब अबतक 51 टेस्ट मैचों में 5 शतक, 1 दोहरे शतक आैर 22 अर्धशतक की बदाैलत 3594 रन बना चुके हैं। वहीं 185 वनडे मैचों में 7 शतक आैर 37 अर्धशतक की मदद से 5243 आैर 61 टी20 मैचों में 1223 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतक भी माैजूद हैं। 
PunjabKesari
गेंदबाजी करियर
शाकिब के गेंदबाजी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टेस्ट में 188, वनडे में 235 आैर टी20 में 73 विकेट झटके हैं। वह टेस्ट में 17 बार 5 या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं आैर वनडे में उन्होंने यह कारनामा 1 बार किया है।