Sports

नई दिल्ली : पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम चयन पर भारतीय कप्तान के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टैस्ट के असफल रहते हैं तो उन्हें खुद को अंतिम एकादश से बाहर कर देना चाहिए। 
सहवाग ने एक टीवी चैट दौरान कहा कि शिखर धवन को महज एक टैस्ट में विफल होने के बाद और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर करने के विराट कोहली के फैसले को देखते हुए अगर वह वह सेंचुरियन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें तीसरे टैस्ट की अंतिम एकादश से खुद को बाहर कर लेना चाहिए। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा- भुवनेश्वर को बाहर करने का फैसला ठीक नहीं था। इशांत शर्मा को अपनी लंबाई से फायदा मिल सकता है, इससे विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के आत्मविश्वास को गिराया है। सहवाग ने कहा- वे किसी अन्य गेंदबाज के बदले इशांत को खिला सकते थे। भुवनेश्वर ने केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस तरह से उन्हें बाहर करना उचित नहीं है।