Sports

कोलंबोः श्रीलंका के बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने निदाहस टी20 ट्राॅफी के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ कमाल की पारी खेली। उन्होंने 50 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 7 चाैके आैर 4 छक्के शामिल रहे। शब्बीर ने इस पारी की बदाैलत टी20 क्रिकेट में खास उललब्धि हासिल की। 

शब्बीर किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रने बनाने वाले संयुक्त ताैर पर चाैथे बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का रिकाॅर्ड टूटने से बच गया। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2012 में 77 रनों की पारी खेली थी, अगर शब्बीर 1 रन आैर बना लेते तो वह फाइनल में ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ सकते थे। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी। 

सैमुअल्स के नाम है यह रिकाॅर्ड
किसी टी20 फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड विंडीज के मार्लो सैमुअल्स के नाम है। सैमुअल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 टी20 विश्व कप के फाइनल में 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी आैर टीम को खिताब दिलाया था। 

T-20 फाइनल में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज-
85 * मार्लो सैमुअल्स बनाम इंग्लैंड, 2016
79 पी स्टर्लिंग बनाम अफगानिस्तान, 2012
78 एम सैमुअल्स बनाम श्रीलंका, 2012
77 एम शहज़ाद बनाम आयरलैंड, 2012
77 वी कोहली बनाम श्रीलंका, 2014
77 साबिर रामान बनाम भारत, 2018