Sports

प्योंगयोंग : दक्षिण कोरिया के प्योंगयोंग में शुरू हो रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों से ठीक पहले शीर्ष खेल अदालत कैस ने 47 रूसी एथलीटों और कोचों की अपील को खारिज कर उन्हें बड़ा झटका दे दिया। प्योंगयोंग में 9 से 25 फरवरी तक चलने वाले ओलंपिक खेलों में रूस के हिस्सा लेने पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने प्रतिबंध लगाया है। रूसी एथलीटों ने प्योंगयोंग खेलों से ठीक पहले इसके खिलाफ कैस में अपील की थी जिसे शुक्रवार को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया।   
कैस ने अपने निर्णय में कहा- कैस मध्यस्थों का यह विचार है कि आईओसी ने जिन रूसी एथलीटों को ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति दी है वह उनकी जांच के बाद समीक्षा पर आधारित है और इसका प्रतिबंध से लेना देना नहीं है। रूस के कुछ एथलीटों को व्यक्तिगत आधार पर प्योंगयोंग खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है जो यहां स्वतंत्र खिलाडिय़ों के तौर पर उतरेंगे।
आईओसी ने दिसंबर में सोच्चि ओलंपिक 2014 में रूस के डोपिंग में शामिल होने के चलते प्योंगयोंग खेलों से उसे बैन कर दिया था। आईओसी ने 169 रूसी एथलीटों को ही इन खेलों में आमंत्रित किया है।