Sports

सिडनी: जो रूट ने आज आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से नाम वापिस ले लिया जबकि अदालत में पेशी के कारण बेन स्टोक्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में विलंब होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच एशेज मैचों और पहले तीन वनडे में खेल चुके टेस्ट कप्तान रूट फरवरी के आखिर में न्यूजीलैंड में वनडे श्रृंखला खेलने से पहले स्वदेश लौटेंगे।         

ब्रेक भी जरूरी
रूट ने कहा कि उन्हें मैच छोडऩा पसंद नहीं है लेकिन उन्हें छोटा ब्रेक चाहिए था। उन्होंने कहा, "मुझे इंग्लैंड की तरफ से खेलना पसंद है और मैं हर मैच खेलने के इरादे से यहां आया था। मैंने कोच ट्रेवर बेलिस से लंबी चर्चा के बाद हटने का फैसला किया।" अभी तक उनके विकल्प की घोषणा नहीं की गई है। 

स्टोक्स को करना होगा इतजार
सितंबर में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद स्टोक्स टीम से बाहर हैं और एशेज श्रृंखला भी नहीं खेल सके थे। 13 फरवरी को अदालत में पेशी के कारण स्टोक्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में अभी और समय लगेगा। वहीं बेंगलूर में 27 और 28 जनवरी को आईपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी होनी है और रूट तथा स्टोक्स शीर्ष खिलाडिय़ों में से होंगे जिन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहेंगी।