Sports

इंदाैरः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यहां के होलकर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की धुंआधार पारी खेली। यह रोहित के टी20 करियर का दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने 2 अक्तूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रनों की पारी खेली थी। 

रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में पूरा किया शतक

PunjabKesari, Rohit Sharma photo, Rohit Sharma images, Rohit Sharma pic

रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है। रोहित से पहले साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) ने बाग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। 

रोहित शर्मा ने लगाई चाैकों-छक्कों की झड़ी

PunjabKesari, Rohit Sharma photo, Rohit Sharma images, Rohit Sharma pic
रोहित मैच के 13वें ओवर की चाैथी गेंद पर  कैच आउट हुए। उन्हें श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने आउट किया। उन्होंने अपनी 118 रनों की पारी में खूब चाैकों-छक्कों की बरसात की। रोहित ने इस दाैरान 12 चाैके आऐर 10 दनदनाते छक्के लगाए।