Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: निदाहस टी20 त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दाैरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। रोहित ने 13 गेंदों में 3 चाैकों की मदद से 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी का 12वां रन पूरा करते ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रनों के मामले पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को पीछे छोड़ दिया है। 

अकमल ने 82 मैचों में 26.82 की आैसत से 1690 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक भी माैजूद हैं। वहीं रोहित ने महज 76 मैचों में ही 29.75 की आैसत से 1696 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 शतक आैर 12 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं।
PunjabKesari
अब वाॅर्नर की बारी
रोहित की निगाहें अब आॅस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर को पीछे छोड़ने पर हैं। वाॅर्नर के नाम अबतक 70 टी20 मैचों में 1792 रन हैं। अगर रोहित इस टर्नामेंट में 97 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रनों के मामले में वाॅर्नर से आगे निकल जाएंगे।