Sports

रायपुरः सलामी बल्लेबाज आदित्य एन गढ़वाल के नाबाद 51 रन की मदद से राजस्थान ने आज यहां सय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में रणजी चैम्पियन विदर्भ को छह विकेट से मात दी। कप्तान फैज फजल के टास जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद विदर्भ ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 131 रन बनाए। गणेश सतीश ने 31 गेंदों में 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अपूर्व वानखाडे ने 24 रन का योगदान दिया।

कप्तान फजल ने 20 और कर्ण शर्मा ने 17 गेंदों में 22 रन जोड़े। इसके जवाब में राजस्थान ने तेज शुरूआत की, जिसमें सलामी बल्लेबाज गढ़वाल और अंकित एस लाम्बा (26) ने महज पांच ओवर में 42 रन जोड़ लिए। गढ़वाल ने अपनी 54 गेंदों की पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का जमाया। उन्होंने टी एन ढिल्लों के साथ मिलकर राजस्थान को दो ओवर रहते जीत दिलाई। ढिल्लों 26 रन बनाकर नाबाद रहे। यह विदर्भ की टूर्नामेंट के मध्य क्षेत्र चरण में पहली हार थी। मध्य क्षेत्र के अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने रेलवे को सात विकेट से पराजित किया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रेलवे ने आठ विकेट पर 132 रन बनाए और उत्तर प्रदेश ने यह लक्ष्य 12 गेंदों के रहते हासिल कर लिया।