Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सुरेश रैना बांगलादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में उतरकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। निदहास ट्रॉफी के चौथे टी-20 मुकाबले में रैना अगर 48 रन बना लेते हैं तो उनके टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन पूरे हो जाएंगे। वह ये कारनामा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज होंगे। रैना ने अब तक खेले गए 71 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 61 पारियों में 29 की औसत से 1452 रन बनाए हैं।
 

इस मामले में उनसे आगे विराट कोहली (1983 रन) और रोहित शर्मा (1707 रन) का नाम है। बता दें कि रैना ने लंबे समय बाद साऊथ अफ्रीका टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की थी। इसके बाद उन्हें सिलेक्टर्स ने निदास ट्रॉफी में भी मौका दिया है। हालांकि अब तक अपने स्वभाव के अनुसार रैना दमदार पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।