Sports

दुबईः ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व की नंबर दो खिलाड़ी जापान की अकाने यामागूची को शुक्रवार को मात्र 36 मिनट में 21-9 21-13 से पीटकर दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में ग्रुप ए में जीत की हैट्रिक पूरी की।  

विश्व रैंकिंग में नंबर तीन खिलाड़ी सिंधू ने अपने पिछले ग्रुप मुकाबले में भी जापान की सयाका सातो को लगातार गेमों में 21-13, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी और अब उन्होंने यामागूची को हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। सिंधू ने यामागूची को 36 मिनट में हराया और सातो के खिलाफ पिछले मु$काबला भी उन्होंने 36 मिनट में ही जीता था।  सिंधू ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम बातों ही बातों में 13 मिनट में निपटा दिया। 

सिंधू ने पहले गेम में 5-0 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी बढ़त को 11-2 पहुंचाने के बाद पहला गेम 21-9 पर समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में सिंधू ने 9-8 के स्कोर पर लगातार चार अंक लिए और स्कोर 13-8 पहुंचा दिया। यामागूची ने वापसी की कोशिश में अंतर घटाकर 12-14 किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी का खेल पर नियंत्रण बना रहा। भारतीय खिलाड़ी ने स्कोर 18-12 पहुंचाने के बाद दूसरा गेम 21-13 से समाप्त करते हुए मैच जीत लिया।