Sports

मुंबईः गत चैम्पियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पूर्वा बार्वे ने इस्राइल जूनियर 2018 के महिला एकल (अंडर-19) फाइनल में रूस की अनास्ताशिया पुस्टिंस्काया (जूनियर विश्व रैंकिंग 18) को हराकर खिताब का बचाव किया। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस्राइल के रिशॉन लीजिओन में खेले गये टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त पूर्वा (जूनियर विश्व रैंकिंग 20) ने तीसरी वरीय रूसी खिलाड़ी को 66 मिनट तक मुकाबले में 21-19, 19-21, 21-13 से शिकस्त दी।

पूर्वा के लिये 2018 का यह पहला और करियर का तीसरा खिताब है। उन्होंने पिछले साल इस्राइल जूनियर 2017 और रशियन जूनियर व्हाइट नाइट 2017 का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल से पहले निखिल कानितकर बैडमिंटन अकादमी कि इस खिलाड़ी ने रैकिंग की तीन खिलाडिय़ों को हराया जिसमें अनास्ताशिया के अलावा स्पेन की एलेना एंड्रेयू (जूनियर रैंकिंग 41) और रूस की ही अनास्ताशिया शापोवालोवा (जूनियर रैंकिंग 34) शामिल हैं।