Sports

नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच में चहल की फिरकी मेजबान टीम के आगे नहीं चल पाई। चहल ने दूसरे टी-20 मैच में 4 ओवर फेंक कर 64 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं हासिल कर पाए। चहल के इस खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। चहल एक टी-20 मैच में 64 रन देकर सबसे खर्चीले गेंदबाज बन गए हैं। 

अफ्रीकी दौरे में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से हारी तो वहीं वनडे सीरीज में भारत ने 5-1 से मेजबान टीम को हार दिखाई। मौजूदा समय में अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों की श्रंखला चल रही है, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। आपको बता दें कि चहल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते। इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ जो जो मैच भारत इस दौरे पर हारी है उसमें चहल की गेंदबाजी अच्छी साबित नहीं हुई। हारे हुए दो मैचों(1 वनडे, 1 टी-20) में चहल को एक ही विकेट मिला। उनकी गेंदों पर 13 छक्के लगे और उन्होंने प्रति ओवर 13.89 रन लुटाए। अगर हम बात करते हैं कि भारत ने जो मैच(5 वनडे, 1 टी-20) जीते हैं उनमें चहल ने 4.59 के इकॉनोमी रेट से 16 विकेट चटकाए और उनकी गेंदों पर 6 छक्के ही लगे। 

अफ्रीकी दौरे पर चहल का प्रदर्शन
पहला वनडे(जीत)- 10 ओवर, 45 रन, 2 विकेट
दूसरा वनडे(जीत)- 8.2 ओवर, 22 रन, 5 विकेट
तीसरा वनडे(जीत)- 9 ओवर, 46 रन, 4 विकेट
चौथा वनडे(हार)- 5.3 ओवर, 68 रन, 1 विकेट
पांचवा वनडे(जीत)- 9.2 ओवर, 43 रन, 2 विकेट
छठा वनडे(जीत)- 10 ओवर, 38 रन, 2 विकेट

पहला टी-20(जीत)- 4 ओवर, 39 रन, 1 विकेट
दूसरा टी-20(हार)- 4 ओवर, 64 रन, 0 विकेट