Sports

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक ने रेलवे स्पोट्स प्रमोशन बोर्ड को सोमवार को शूटआउट में 4-3 से हराकर 54वें नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पीएनबी और रेलवे की टीमें निर्धारित समय तक 1-1 से बराबर थी। 

मनप्रीत ने 32वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर रेलवे टीम को बढ़त दिलाई। सिखजीत सिंह ने पीएनबी के लिए 47वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। मैच का फैसला शूटआउट में जाकर हुआ जहां पीएनबी में चार निशाने साधे वहीं रेलवे की टीम तीन निशाने ही साध पाई। शूटआउट के पहले अवसर पर पीएनबी के लिए अर्जुुन अंतिल और रेलवे के लिए शेष गौड़ा मौके चूक गए।   

पीएनबी के लिए फिर शमशेर सिंह, गगनदीप सिंह सीनियर, हरदीप सिंह और सुखजीत सिंह ने गेंद को गोल में पहुंचाया जबकि रेलवे टीम के लिए किंजन टोप्नो, राजू पाल और प्रदीप सिंह गेंद को गोल में पहुंचा पाए। लेकिन मनप्रीत आखिरी शॉट चूक गए। पीएनबी का खिताब के लिए मंगलवार को फ्डलाइट में पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ मुकाबला होगा।