Sports

नई दिल्ली: सोशल नेट्वर्किंग साइट आजकल हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं। इसके साथ-साथ स्टार के लिए ये फैंस से जुड़ने का एक आसान जरीया भी हैं। लेकिन कभी कभी यह साइट बड़े लोगों के लिए सिरदर्द बन जाती हैं, ऐसा ही पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल के साथ हुआ। 

दरअसल उमर अकमल को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी जिसमें उन्हें मरा हुआ बताया गया। यहीं उनकी एक तस्वीर भी हैं, जिसमें एक शख्स पूरी तरह से लहुलुहान है और उसका चेहरा उमर अकमल के साथ मिलता है। बताया जा रहा है कि उमर के फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है।


इस खबर से उमर काफी परेशान दिखे और उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात को झूठा करार दिया और अपनी फोटो पोस्ट करके अपने फैंस को जानकारी दी की वे तरह से ठीक हैं और सुरक्षित हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि अलहमदुल्लाह, मैं लाहौर में पूरी तरह सुरक्षित हूं, सोशल मीडिया पर वायरल खबर गलत है और इंशाअल्लाह मैं नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा।