Video: आज ही के दिन कंगारुओं का काल बने थे रोहित, लगाए थे 16 छक्के

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Nov, 2017 05:24 PM

on this day rohit sharma played big inning in odi against australia

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन(2 नबंवर) कभी ना भूला पाने वाला है। इसी दिन ओपनर रोहित शर्मा आॅस्ट्रेलियाई खेमे के लिए काल बने आैर उन्होंने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था। उनके दोहरे शतक में खास बात यह रही थी कि उन्होंने पारी में 16 छक्कों...

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन(2 नबंवर) कभी ना भूला पाने वाला है। इसी दिन ओपनर रोहित शर्मा आॅस्ट्रेलियाई खेमे के लिए काल बने आैर उन्होंने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था। उनके दोहरे शतक में खास बात यह रही थी कि उन्होंने पारी में 16 छक्कों की बाैछार कर कंगारु गेंदबाजों की खूब क्लास ली।
PunjabKesari
158 गेंदों में खेली थी बड़ी पारी
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर 07 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने आई थी और शुरुआती के एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को दो-दो की बराबरी पर रखा था। 2 नवंबर, 2013 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में रोहित ने 158 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चाैके आैर 16 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदाैलत टीम का स्कोर 6 विकेट पर 383 रहा। जवाब में उतरे कंगारुओं 326 रनों पर ढेर हो गए आैर भारत ने यह मैच जीतकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया था।
PunjabKesari
सहवाग के बाद लगाया था यह दोहरा शतक
रोहित वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद तीसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले सचिन तेंदलुुकर(200) ने 24 फरवरी, 2010 आैर सहवाग(219) ने 8 दिसंबर, 2011 में दोहरा शतक लगाया था। हालांकि रोहित अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 2 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 14 नबंवर, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा विंडीज के क्रिस गेल 215 आैर न्यूजूलैंड के क्रिस मार्टिन 237 रनों की पारी खेल चुके हैं। 

देखें रोहित के 209 रनों की पारी के जबरदस्त शाॅट

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!