Sports

नई दिल्ली: इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने हाल ही में एक वरिष्ठ वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह भारत की पुरूष और महिला हॉकी टीम की प्रगति से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं भारतीय हॉकी की स्थिति से संतुष्ट हूं। मैंस टीम पहले से मेडल पोजिशन में है, जबकि वूमेंस हॉकी टीम भी मेडल पोजिशन से बहुत दूर नहीं है, वह भी इस रेस शामिल हो जाएगी।"

PunjabKesari  PunjabKesari

जब उनसे पूछा गया कि उनके हॉकी की सर्वोच्च संस्था के अध्यक्ष होने से भारतीय हॉकी को कितना फायदा होगा, तो उन्होंने कहा, "मेरा ​ध्यान सिर्फ भारतीय हॉकी पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर के 137 देशों पर है।  इस वक्त 70-72 देश ही इंटरनेशनल लेवल पर भाग ले पाते हैं। मैं चाहता हूं सभी देश इंटरनेशनल लेवल पर खेलें और सभी की विश्व रैंकिंग आए। जबकि इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन भी आ​र्थिक रूप से मजबूत हो ताकि टीमों को सहायता मिल सके।"