Sports

जालन्धर : मार्च 2013 में अफगानिस्तान की कमान संभालने वाले मोहम्मद नबी ऐसे पहले अफगानिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं जो वनडे फार्मेट में दो हजार रन बना चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते नबी को कुशल ऑलराउंडर के तौर पर भी जाना जाता है। नबी पारंपरिक ऑफ स्पिन में पारंगत है। खासतौर पर वह दूसरा को अच्छा फेंकने के कारण दुनिया के टॉप स्पिनरों में से एक बन गए हैं। नबी के नाम पर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 कैच एंड बोल्ड का रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान की ओर से खेलते हुए उन्होंने 21 गेंद में फिफ्टी भी लगाई थी। नबी एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में सात विकेट के बाद बैटिंग की और सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। इसके अलावा वह पहले अफगान क्रिकेटर भी है जिन्होंने टी-20 की एक पारी में नौ छक्के लगाए। 2016 में वह पाकि स्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेता ग्लेडियेटर्स के लिए खेले। 2017 में उनका आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चुनाव किया।