Sports

गुडग़ांवः हीरो मोटोकोर्प के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने देश में गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की बात कही। एशियाई पीजीए टूर के निदेशक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और भारतीय पेशेवर गोल्फर संघ के पूर्व अध्यक्ष मुंजाल ने कहा, ‘‘उभरते हुए गोल्फरों के लिए ज्यादा से ज्यादा गोल्फ कोर्स बनाने की काफी जरूरत है ताकि उदीयमान गोल्फर इसमें प्रवेश करके खेल सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय भारत में 250 से ज्यादा गोल्फ कोर्स हैं, लेकिन लोगों के लिए और युवाओं को खेलने के लिए केवल कुछेक ही गोल्फ कोर्स खुले होते हैं। गोल्फ ढांचे में सभी को जाने की इजाजत होनी चाहिए और वे लोगों की पहुंच के अंदर हों।’’          मुंजाल ने कहा, ‘‘इससे आम जनता और अभिभावकों में इस खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी और इसके प्रति लगाव पैदा होगा। इससे वे अपने बच्चों को इस खेल में आने के लिये प्रेरित करेंगे।’’