Sports

सिडनी : दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी गर्बाइन मुगुरुजा ने सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड स्वीकार कर लिया है। वह इसी सप्ताह जकडऩ के कारण ब्रिसबेन में हुए टूर्नामेंट के बीच से हट गई थी। विंबलडन चैंपियन मुगुरुजा जब ब्रिसबेन इंटरनेशनल के दूसरे दौर के निर्णायक गेम में सॢबया की एलेक्सांद्रा क्रूनिच के खिलाफ 2-1 से आगे थी तब सॢवस करते हुए कोर्ट पर गिर गई। स्पेन की यह खिलाड़ी मैच को आगे जारी नहीं रख सकी जिससे ऑस्ट्रेलिया ओपन की उनकी तैयारियों को झटका लगा।
मुगुरुजा ने कहा, ‘‘यह वाइल्ड कार्ड मेरे लिए कोर्ट पर उतरने का काफी बहुमूल्य मौका है और उम्मीद करती हूं कि मेलबर्न में साल के पहले ग्रैंडस्लैम से पूर्व कुछ और मैच खेल पाऊंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिडनी का ड्रा काफी कड़ा है और कोई मैच आसान नहीं होगा।’’ सिडनी टूर्नामेंट में गत फ्रेंच और अमरीकी ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको और स्लोएन स्टीफंस के अलावा वीनस विलियम्स, एंजेलिक कर्बर और पेत्रा क्वितोवा जैसी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं।