Sports

जालन्धर : बीते दिनों भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में धमाल मचा रहे यजुवेंद्र चाहल और कुलदीप यादव को आधे विकेट एमएस धोनी की बदौलत मिले हैं। ऐसे में उन्हें धोनी के पैर छू लेने चाहिए। दिग्गज क्रिकेटर का यह बयान साफ इशारा देता है कि भारतीय क्रिकेट में धोनी का कद क्या है। धोनी भारत के सफलतम विकेटकीपरों में से एक है, उनके नाम पर 110 स्टम्पिग का विश्व रिकॉर्ड भी है। कोई भी अन्य विकेटकीपर इस रिकॉर्ड में उनके आसपास भी नहीं है। अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भी धोनी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे है।
सीरीज के दूसरे, चौथे और छठे मैच में जो धोनी के रिकॉर्ड सामने आए वह अजब संयोग लिए हुए थे। इस बात का अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में धोनी ने वनडेक्रिकेट में अपने 400 डिसमिसल पूरे किए थे। फिर जब 5वां मैच हुआ तो धोनी ने ए लिस्ट मैच में अपने शिकारों की संख्या 500 कर ली। वहीं जब छठा मैच हुआ तो धोनी ने अमला का कैच पकड़कर इंटरनैशनल क्रिकेट (टैस्ट 256, वनडे 296, टी-ट्वंटी 47) में अपने 600 कैच पूरे कर लिए।