Sports

जालन्धर : सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 में चाहे दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। लेकिन मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बने जो अपने आप में अजब संयोग लिए बैठे थे। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था। भारत की चाहे शुरुआत खराब रही लेकिन धवन के बाद मनीष पांडे और धोनी ने भारत को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया। लंबे अर्से बाद मैच में धोनी का बल्ला भी चला उन्होंने महज 28 गेंद में 52 रन बनाए। 

दोनों टीमों के विकेटकीपरों ने बनाए 50 से ज्यादा रन
इस मैच के दौरान एक रिकॉर्ड ऐसा भी बना जिसपर शुरू में किसी की नजरें नहीं पड़ी। यह रिकॉर्ड था- टी-20 में दोनों टीमों के विकेटकीपरों द्वारा 50 से ज्यादा रन की पारियां खेलने का। भारतीय विकेटकीपर धोनी ने सेंचुरियन टी-20 में जहां 52 रन बनाए तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर क्लासेन ने भी 69 रन बनाए। इससे पहले 2013 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और इंगलैंड के बीच खेले गए टी-20 में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम और इंगलैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने पचासे बनाए थे। 2014 में यह रिकॉर्ड वैस्टइंडीज के दिनेश रामदीन और न्यूजीलैंड के ल्यूक रौंची ने बनाया था। 2016 में इंगलैंड के जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने इसे दोहराया। इसके बाद अभी पिछले ही साल नोएडा में खेले गए टी-20 की बारी आती है। जहां विकेटकीपर मोहम्मद सहजाद और विल्सन ने पचास से ज्यादा रन बनाए थे।