Sports

चटगांव : मोमिनुल हक के नाबाद 175 रन के बूते बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए मोमिनुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (92) के साथ तीसरे विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी की। हालांकि रहीम 8 रन से अपना 5वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने से चुके गए। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और इमरुल कायेस ने पहले विकेट के लिए तेजी से 72 रन की साझेदारी की। इकबाल ने 53 गेंद में 52 रन बनाए जबकि लंच से ठीक पहले आऊट होने वाले कायेस ने 40 रन का योगदान दिया।

मोमिनुल ने 96 गेंद में लगाया शतक
PunjabKesari
मोमिनुल ने 203 गेंद की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपना शतक महज 96 गेंद में पूरा किया जो बांग्लादेश की ओर से दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक है। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। उन्होंने यह कारनामा भी बांग्लादेश के लिए सबसे कम पारियों में किया। कायेस ने 47वें पारी में 2000 रन बना इकबाल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 53 पारियों में 2000 रन बनाए थे।

सुरंगा लकमल ने झटके 2 विकेट
PunjabKesari
दिन का खेल खत्म होते समय मोमिनुल के साथ क्रीज पर कप्तान महमुदुल्लाह रियाद 9 रन पर मौजूद है। श्रीलंका के लिए 43 रन 2 विकेट लेने वाले सुरंगा लकमल सबसे सफल गेंदबाज रहे। लकमल ने दिन के 84वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर रहीम और लिटन दास (0) के विकेट झटक मैच में टीम की वापसी करवाई। दिलरुवान परेरा और लक्षण संदाकन को एक-एक सफलता मिली।