Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 2 टी20 मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिराज का जन्म हैदराबाद में 13 मार्च 1994 में हुआ। आइए, जानते है सिराज के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें -

ऑटो चालक थे सिराज के पिता 
सिराज का बचपन काफी गरीबी में बिता, लेकिन आर्थिक हालात खराब होने के बावजूद भी पिता ने बेटे के सपने पूरे किए। सिराज के पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो चालक थे, पिता ने काफी तंगी होने के बावजूद भी सिराज को क्रिकेट की महंगी किट का इंतजाम किया। 
PunjabKesari

तेज गेंदबाजी करते हैं मोहम्मद सिराज
सिराज ने टेनिस बॉल के साथ खेलने की शुरुआत की थी और आज एक तेज गेंदबाज है। सिराज की गेंदबाजी की दिलचस्प बात ये है कि वो काफी स्ट्रेट रहते है और बल्लेबाजों को सीधे बैट खेलने के लिए मजबूर करते हैं। ये गेंदबाजी के समय काफी आक्रामक गेंद डालते हैं, यहां तक कि बल्लेबाजी का तेवर भी आक्रमक होता है।

500 रूपए से शुरु किया सफर
तेज गेंदबाज सिराज ने फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि नके क्रिकेट करियर की पहली कमाई 500 रुपए थी। सिराज ने कहा था कि क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर 9 विकेट लिए। मेरे मामा इससे बहुत खुश हुए क्योंकि हम मैच जीते। मामा ने मुझे इनाम के रूप में 500 रुपए दिए थे। रणजी क्रिकेट खेलते हुए सिराज का पिछला सीजन काफी अच्छा रहा है। कुल 9 मैंचों में उसने 41 विकेट लिया और ईरानी कप में पहले खेलने वाले खिलाड़ी में शामिल हुए। 
PunjabKesari

प्रथम श्रेणी के कुल 15 मैचों में 57 विकेट लिए
इन्होंने टी20 का पहला मैच बंगाल के खिलाफ खेला। इस मैच में सिराज को सिर्फ एक ही विकेट मिला था। सिराज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेले कुल 15 मैचों में 57 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी का औसत है 2.89 और स्ट्राइक रेट 44.8 है। वहीं 23 टी20 मैंचों में 19.89 के औसत दर से अबतक 38 विकेट लिए हैं। 
PunjabKesari

IPL 10 में 2.6 करोड़ के बिके थे सिराज
सिराज की जिंदगी में पहला अहम मोड़ इस वर्ष आईपीएल की नीलामी के दौरान आया, जब इस टूर्नामेंट के दसवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ का दांव लगाकर खरीदा था। 23 साल के सिराज ने हैदराबाद के लिए खेले 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे। हालांकि सीजन 11 के लिए उन्हें हैदराबाद ने टीम से रिलीज कर दिया आैर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.60 करोड़ रूपए में खरीद लिया है।