Sports

नई दिल्लीः चीते सी फुर्ती जैसे गेंद के पीछे भागने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी आॅल टाइम वनडे क्रिकेट टीम चुनी हैं। उनके द्वारा बनाई गई टीम माैजूदा समय में भी किसी विरोधी टीम के छक्के छुड़ा सकती है। खास बात यह है कि कैफ ने इस टीम में महान खिलाड़ियों को जगह दी है। 

खास बात यह है कि मौजूदा टीम इंडिया से उन्होंने सिर्फ कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी को ही अपने फेवरेट क्लब में शामिल किया है। कैफ की ऑल टाइम इलेवन टीम इस प्रकार है- सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, जहीर खान, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ। 

37 वर्षीय कैफ ने अपने छह साल के इंटरनेशनल करियर में कुल 125 वन-डे और 13 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत को पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब कैफ ने ही जितवाया था। साल 2002 में खेली गई नटवेस्ट सीरीज के फाइनल में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस मैच में कैफ ने 75 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।