Sports

हैदराबाद: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट संघ(एचसीए) की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में प्रवेश नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने राज्य क्रिकेट संघ को जमकर लताड़ा है।  राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को हुई एसजीएम में अकाहरूद्दीन को प्रवेश नहीं दिया गया था। पूर्व क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि उन्हें यहां एक घंटे तक इंतकाार भी कराया गया और उनका अपमान किया गया।   

एसजीएम में उस समय ड्रामा और बढ़ गया जब अध्यक्ष डा. जी विवेकानंद के अकाहर को एसजीएम में प्रवेश नहीं दिये जाने पर पूर्व कप्तान के समर्थकों ने वहां नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि कांग्रेस नेता वी हनुमंता राव के अनुरोध और दबाव के बाद अकाहर को बैठक में शामिल होने की अनुमति दे दी गई।  

अकाहर ने बाद में पत्रकारों से कहा कि जब मुझपर बैन था तब मैंने एचसीए में प्रवेश नहीं किया लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुझपर से निलंबन हटा दिया है और कोई भी मुझे बैठक में हिस्सा लेने से नहीं रोक सकता है।