Sports

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि मैच के दौरान दबाव को अपने ऊपर हावी न होने देने के लिए वह किताबें पढ़ती हैं।  मिताली ने शाहरुख खान के नए शो-‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’में इसका खुलासा किया। शो का प्रसारण सात जनवरी को किया जाएगा। शो के दौरान शाहरुख ने मिताली की खेल के प्रति प्रतिबद्धता की तारीफ की और भविष्य में उनके भारतीय पुरुष टीम के कोच बनने का भी समर्थन किया।  

मिताली ने कहा कि मैच के दौरान खुद को दबाव से दूर रखने के लिए मैं किताबें पढ़ती हूं। इससे मुझे शांत रहने में मदद मिलती है और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। मिताली की इस वर्ष इंग्लैंड में हुई आईसीसी महिला विश्वकप के दौरान बल्लेबाजी पर जाने से पहले किताब पढऩे की फोटो वायरल हुई थी।  भारतीय महिला कप्तान ने साथ ही कहा कि जब आप मैदान में होते हो और हर किसी की नजरें आप पर हो व आपकी पूरी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए तत्पर हो तो यह फिर खेल नहीं रह जाता। इसलिए, अपने मैच पर ध्यान केंद्रित रहना बहुत जरूरी है।