Sports

प्योंगचांगः आस्ट्रिया के माथियास मेयर ने नार्वे के स्कायरों को चौंकाते हुए आज यहां प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक की पुरूष सुपर-जी स्पर्धा में रोमांचक जीत दर्ज की। नार्वे ने 2002 से इस स्पर्धा में दबदबा बनाया हुआ था, ओलंपिक की पिछली आठ सुपर-जी रेस में से पांच उन्होंने अपने नाम की थी। लेकिन मेयर ने नार्वे के गत चैम्पियन जेटिल जानस्रुड पर बढ़त बनाते हुए एक मिनट 24.44 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया। स्विट्जरलैंड बीट फियूज 0.13 सेकेंड से पिछड़कर दूसरे स्थान पर रहे जबकि जानस्रुड ने कांस्य पदक हासिल किया। जानस्रुड आस्ट्रिया के मेयर से 0.18 सेकेंड से पिछड़ गए।