स्विस स्टार हिंगिस ने तीसरी और ‘अंतिम’ बार संन्यास लिया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Oct, 2017 12:40 PM

martina hingis retires from tennis again this time for real

स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस ने अपने ‘निश्चित’ संन्यास की घोषणा की है जिसके साथ ही एक ऐसे करियर का अंत हो गया जिसमें वह 1990 के दशक में किशोरी के रूप में सुपरस्टार बनी और फिर लगभग 20 साल बाद विश्व युगल में नंबर एक पर पहुंची।

सिंगापुरः स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस ने अपने ‘निश्चित’ संन्यास की घोषणा की है जिसके साथ ही एक ऐसे करियर का अंत हो गया जिसमें वह 1990 के दशक में किशोरी के रूप में सुपरस्टार बनी और फिर लगभग 20 साल बाद विश्व युगल में नंबर एक पर पहुंची।   
PunjabKesari
दो बार ले चुकी हैं संन्यास
यह 37 वर्षीय स्विस खिलाड़ी इससे पहले दो बार संन्यास ले चुकी थी। एक बार कोकीन के लिये किये गये परीक्षण में पाजीटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खेल छोडऩे की घोषणा की थी। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि सिंगापुर में चल रहा डब्ल्यूटीए फाइनल्स उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। 
PunjabKesari
हिंगिस ने चान यंग जान के साथ मिलकर अन्ना लेना ग्रोनफील्ड और क्वेटा पाश्क को युगल में 6-3, 6-2 से हराने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस बार निश्चित है। यह अलग हटकर है क्योंकि इससे पहले जब मैंने संन्यास लिया था तो यह सोच रही थी कि मैं वापसी कर सकती हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र के बाद मुझे लगता है कि यह अलविदा कहने का सही समय है। आप जब शीर्ष पर होते हो तो तब खेलना छोडऩा चाहते हो ना कि तब जबकि आप संघर्ष कर रहे होते हो। ’’  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!