Latest News

नई दिल्ली: प्रदूषण मुक्त भारत के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से मणिपुर का एक साइकिलिस्ट फिलेम रोहन सिंह आज राष्ट्रीय राजधानी से अपने राज्य के लिए रवाना हुआ। रोहन मणिपुर के मोइरांग के रहने वाले हैं और वह दिल्ली के इंडिया गेट से इंफाल तक का लगभग 2500 किमी का सफर साइकिल से पूरा करेंगे। 

रोहन ने एक वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं बचपन से ही ऐसा कुछ करने की योजना बना रहा था। मैं कुछ विशेष करना चाहता था जो अन्य से अलग हो।’’ 
PunjabKesari
जागरुकता पैदा करेंगे
पिछले कुछ समय में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब और बेहद खराब के बीच रहा है और रोहन ने इस दौरान साहसिक खेलों के प्रति अपने प्यार को अभियान से जोडऩे का फैसला किया। रोहन ने कहा, ‘‘मैं पिछले छह-सात महीने से दिल्ली में रह रहा हूं। मुझे लगातार दिल्ली में प्रदूषण अधिक होने की खबरें पढऩे को मिलती हैं। मैं पहले ही यह यात्रा करने की योजना बना रहा था। दिवाली के अगले दिन प्रदूषण के कारण,किसी ने सुझाव दिया कि मैं इन दोनों चीजों को जोड़ दूं। ’’ 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में मास्टर्स डिग्री कर रहे रोहन प्रतिदिन 100 किमी साइकिल चलाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले दो-तीन साल से बाइक चला रहा हूं। मैं एक बार में अधिकतम 500 से 600 किमी तक गया हूं। मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं किया। उम्मीद करता हूं कि मैं जागरुकता पैदा कर पाऊंगा।’’