Sports

प्योंगचांग: नॉर्वे के हावर्ड लोरेंटजेन ने सोमवार को 500 मीटर स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में ओलिंपिक रेकॉर्ड तोड़ते हुए प्योंगचांग विंटर ओलिंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।  स्थानीय खिलाड़ी चा मिन क्यू 0.01 सेकंड के अंतर से लोरेंटजेन की पीछे दूसरे पायदान पर रहे जबकि चीन के गाओ तिनगायू 34.65 सेकेंड समय के साथ तीसरे पायदान पर रहे।

फिटर्जान्डोलफ का रिकॉर्ड तोड़ा
लोरेंटजेन ने 34.41 सेकेंड का समय निकालते हुए 2001 में केसी फिटर्जान्डोलफ द्वारा सॉल्ट लेक सिटी में स्थापित ओलिंपिक रिकॉर्ड को 0.01 सेकंड के अंतर से तोड़ा।

PunjabKesari
                                      हावर्ड लोरेंटजेन

अन्य स्पीड स्केटिंग स्पर्धाओं में अपना दबदबा कायम करने वाले नीदरलैंड्स के खिलाड़ी पुरुषों की 500 मीटर रेस में पोडियम पर भी नहीं पहुंच पाए। नीदरलैंड्स के स्केटर रोनाल्ड मोउल्डर सातवें पायदान पर रहे।